एक दिन की प्रधानाचार्य बनीं 12वीं की महक दीप कौर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली की 12वीं की छात्रा महक दीप कौर की एक दिन की प्रधानाचार्य बनीं। सुबह प्रार्थना सभा में महक दीप कौर ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि एक दिन की प्रधानाचार्य...
Advertisement
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली की 12वीं की छात्रा महक दीप कौर की एक दिन की प्रधानाचार्य बनीं। सुबह प्रार्थना सभा में महक दीप कौर ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि एक दिन की प्रधानाचार्य केवल पद नहीं, बल्कि नेतृत्व क्षमता व जिम्मेदारी निभाने का कर्म है। प्राचार्य की सहायिका की भूमिका कोमल प्रीत ने निभाई। क्लस्टर हेड हरपाल सिंह ने कहा कि बच्चों के अंदर की प्रतिभा निकालने के लिए विद्यालय में एक नई पहल की शुरुआत की गई। आज की प्राचार्य महक दीप कौर को स्कूल के प्रबंधन, साफ-सफाई, भौतिक सुविधाएं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के बारे में एक नया अनुभव मिलेगा। हमें महक दीप कौर के माध्यम से स्कूल की कमियों के बारे भी जान पाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जयगोपाल, पवन, नवजीत, सतबीर व सचिन धीमान मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement