Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधे 126 युगल

निरंकारी संत समागम संपन्न

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सतगुरु माता सुदीक्षा, रमित नव युगलों पर पुष्प वर्षा करते हुये। -निस
Advertisement

संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल पर 78वां निरंकारी संत समागम संपन्न हो गया। संत समागम के समापन के बाद बृहस्पतिवार को सतगुरु माता सुदीक्षा एवं निरंकारी राजपिता रमित के सान्निध्य में सादगीपूर्ण निरंकारी सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश और विदेश से 126 युगल परिणय सूत्र में बंधे।

समारोह में बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल-प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मध्य-प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तर-प्रदेश तथा उत्तराखंड सहित ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से युगल पहुंचे और एक ही स्थल से एकत्व और सरलता का संदेश देते हुए परिणय सूत्र में बंधे। इस अवसर पर निरंकारी मिशन के वरिष्ठ अधिकारीगण, वर-वधू के परिजन, श्रद्धालु भक्तगण ने दिव्य एवं भावनात्मक दृश्य का भरपूर आनंद लिया। सामूहिक विवाह समारोह का शुभारंभ पारम्परिक जयमाला एवं निरंकारी परंपरा के विशेष सांझा-हार से हुआ। तत्पश्चात भक्तिमय वातावरण में निरंकारी लावों का हिंदी भाषा में गायन किया गया, जिनकी प्रत्येक पंक्ति नवविवाहित युगलों के लिए आध्यात्मिक संदेशों एवं गृहस्थ जीवन की कल्याणकारी शिक्षाओं से परिपूर्ण थी। आयोजन के दौरान सतगुरु माता एवं निरंकारी राजपिता ने नवविवाहित जोड़ों पर पुष्पवृष्टि कर उन्हें सुखमय, आनंदमय एवं समर्पणमय जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया। सामूहिक विवाह समारोह अपनी सादगी, समरसता और एकत्व के दिव्य संदेश से आलोकित रहा, जो जाति, धर्म, भाषा और प्रांतीय भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता के समग्र एवं प्रेरणादायी स्वरूप को अभिव्यक्त करता है। इस मौके पर सतगुरु माता सुदीक्षा ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और कहा कि आज इस पावन अवसर पर सभी जोड़े सुंदर रूप में सजे हुए हैं। विवाहित जीवन की सार्थकता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए सतगुरु माता ने कहा कि यह समारोह केवल एक दिन का उत्सव नहीं है, बल्कि प्यार, सम्मान और सहयोग से भरे पवित्र मिलन का प्रतीक है। विवाहित जीवन में यह बराबरी और सांझेदारी का संदेश देता है। जिस प्रकार लावों में भी बताया गया यदि आध्यात्मिक प्रयास में किसी का योगदान कम हो, तो दूसरा उसे प्रोत्साहित करे, जिससे जीवन की यात्रा संतुलन और सामंजस्य के साथ आगे बढ़े। सतगुरु माता ने यह भी स्पष्ट किया कि विवाह केवल दो व्यक्तियों का मिलन नहीं है, बल्कि यह दो परिवारों का पवित्र संगम है। इस मिलन में दोनों पक्ष अपने सामाजिक और पारिवारिक उत्तरदायित्वों के साथ सेवा, सत्संग, सुमिरण और भक्ति के पहलुओं को भी निभाते हैं। अंत में सतगुरु माता ने नवविवाहितों के वैवाहिक जीवन के लिए मंगलकामना करते हुए प्रार्थना की कि निरंकार प्रभु की अनंत कृपा सभी पर बनी रहे और यह पवित्र मिलन खुशी, प्रेम और सौहार्द का प्रतीक बनकर ताउम्र स्थायी रहे। संत निरंकारी मंडल के सचिव जोगिन्दर सुखीजा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के सहयोग से इस वर्ष लगभग 126 जोड़े भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी सम्मिलित हुए।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×