कैथल में 12 अस्पतालों ने बंद किए ऑप्रेशन
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर आयुष्मान योजना के तहत जिले के 12 निजी अस्पतालों ने बृहस्पतिवार को ऑपरेशन बंद कर दिए। इसके नोटिस बोर्ड अस्पतालों के बाहर चस्पा या लटका दिए। ये देख यहां आयुष्मान कार्ड पर इलाज कराने आए मरीज व तीमारदार वापस लौट गए। वहीं, हड़ताल की सूचना मिलने के चलते कई अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए मरीज ही नहीं पहुंचे। निजी अस्पतालों की ओर से आयुष्मान योजना में इलाज व ऑपरेशन बंद करने से जिला व उप जिला नागरिक अस्पतालों में सामान्य दिनों से 15 प्रतिशत से मरीज रहे। इस दौरान पहले की अपेक्षा एक हजार की बजाय 1500 के करीब ओपीड़ी सामान्य अस्पताल में हुई। सरकार पर जिले में 12 निजी अस्पतालों का करीब 15 करोड़ रुपये का बकाया है। यह राशि सरकार की ओर से जारी न करने की स्थिति में हड़ताल पर जाने का फैसला लिया था। ऑपरेशन बंद करने से 50 सर्जरी का काम प्रभावित हुआ। आईएमए के जिला प्रधान डॉ. ललित जांगड़ा ने कहा कि सरकार को राशि डालने के लिए सात अगस्त तक का समय दिया गया था।