Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मारकंडा नदी में फिर आया 11,260 क्यूसिक पानी, फसलें खराब

शाहाबाद के गांव कठवा में आयी बाढ़ से खेतों में भरा पानी। -निस
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 10 जुलाई (निस)

Advertisement

पहाड़ों में हो रही बरसात के कारण मारकंडा नदी का जलस्तर बृहस्पतिवार दोपहर तक बढ़कर 11 हजार 260 क्यूसिक तक पहुंच गया। इससे आसपास के गांवों के खेतों में पानी भर गया। जिससे धान की फसल बर्बाद हो गयी। गेज रीडर रविंद्र ने बताया कि यह पहाड़ों पर वर्षा का पानी है जो कालाअंब व मुलाना से मारकंडा नदी में पहुंचता है। उन्होंने बताया कि आज कालाअंब से 3200 क्यूसिक पानी तथा मुलाना में 10 हजार क्यूसिक पानी बह रहा था।

उल्लेखनीय है कि पानी की मात्रा अगर 10 हजार क्यूसिक से अधिक होती है तो पानी बाजीगर कालोनी, कठवा, कलसाना आदि की हद पर पहुंच जाता है और गांवों के अनेक डेरे भी पानी की चपेट में आ जाते हैं।

ग्रामीण जसबीर सिंह मामूमाजरा ने बताया कि लगभग 50 प्रतिशत फसल बर्बाद होने का अनुमान है। जो खेत निचाई पर स्थित हैं वह पूर्णतया जलमग्न हैं और जो ऊंचाई पर स्थित हैं उनमें भी जरूरत से ज्यादा पानी खड़ा है। शाहाबाद के निकटवर्ती गांव तंगौर, कठवा व मुगलमाजरा में स्थिति गंभीर बनी हुई है। गांव कठवा में फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं और 50 प्रतिशत ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गांव कलसाना के पूर्व सरपंच एवं नंबरदार विष्णु भगवान गुप्ता ने बताया कि गांव के अंदर मारकंडा से बाहर पावर हाऊस की ओर लगभग 300 एकड़ भूमि में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है। खेतों में लगी जीरी पूर्णतया नष्ट हो गई और अब दोबारा लगाई भी नहीं जा सकती क्योंकि भारी मात्रा में जलभराव है।

सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खुली : सैलजा

अम्बाला (हप्र) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सिरसा लोकसभा से सांसद कुमारी सैलजा ने एक बार फिर बरसाती सीजन में राज्य सरकार की अव्यवस्थाओं पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि मानसून के आरंभ होते ही अधिकतर नगरों में जलभराव की भीषण समस्या लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। बारिश के पानी की निकासी न होने से सरकार के दावाें की पोल खुल गयी है। अम्बाला में कुमारी सैलजा ने किसान नेता अमरजीत सिंह मोहड़ी की माता व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पवन अग्रवाल की माता के निधन पर उनके घर जाकर शोक जताया और होलसेल कपडा मार्किट पूर्व प्रधान व समाजसेवी हरचरण सिंह भाटिया के निधन पर उनके परिवार से मिल कर दुःख साझा किया। कुमारी सैलजा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन के आवास जाकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता किरण बाला जैन का हालचाल जाना ।

पानी निकासी के लिए एसडीएम से मिले ग्रामीण

उकलाना मंडी (निस) : ग्राम सुधार समिति बिठमड़ा का प्रतिनिधिमंडल का. मिया सिंह बिठमड़ा व ईश्वर सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में उपमंडल अधिकारी बरवाला से खुला दरबार में मिला तथा बरसाती पानी की निकासी की गुहार लगायी। उन्होंने बताया कि निकासी न होने से गांव की लल्लन पट्टी का तालाब लबालब भर गया है। बरसात का पानी गांव की गौशाला में तथा बस्तियों में पहुंच चुका है जिसके कारण जान-माल का खतरा बना हुआ है। इसी तरह सहरावत पती का तालाब ओवरफ्लो होकर बस्ती से गुजरा हुआ मालन पती के तालाब में पहुंच रहा है।

Advertisement
×