मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शिविर में 112 ने किया रक्तदान

भारत विकास परिषद महर्षि दयानंद शाखा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के सहयोग से संस्थान के प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा के पूर्व मंत्री...
अम्बाला शहर में भाविप द्वारा आयोजित शिविर में एक रक्तदानी को बैज लगाते पूर्व मंत्री। -हप्र
Advertisement
भारत विकास परिषद महर्षि दयानंद शाखा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के सहयोग से संस्थान के प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा के पूर्व मंत्री असीम गोयल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अश्वनी अग्रवाल ने शिरकत की। शिविर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 के चिकित्सक दल ने रक्त एकत्रित किया। शिविर में छात्रों सहित 160 से भी अधिक ने रक्तदान करने के लिए पंजीकरण करवाया जिनमें से चिकित्सीय जांच उपरांत 112 ने रक्तदान किया। शाखा की ओर से शाखा के वरिष्ठ सदस्य व क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव दीपक राय आनंद ने 61वीं बार रक्तदान किया।
Advertisement
Show comments