पीएम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 110 ने किया रक्तदान
रोटरी क्लब शाहाबाद मारकंडा द्वारा सरदार चानन सिंह घुम्मन मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नजदीक सतलुज सीनियर सैकेंडेरी स्कूल, किशनगढ़ रोड, शाहाबाद मारकंडा में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी, इनरव्हील क्लब, सतलुज इंट्रैक्ट क्लब, आर्य कन्या महाविद्यालय रोट्रैक्ट क्लब, लॉर्ड कृष्णा स्कूल, उगाला के संयुक्त प्रयास से हुआ। रक्त संग्रह का कार्य पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉ. अनुभव और डॉ. अनु के नेतृत्व में संपन्न किया। इस विशाल शिविर में 110 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर गोपाल कुमार, शाखा प्रबंधक, लाड़वा रोड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मास्टर सुभाष कलसाना, समाजसेवी, सुभाष चन्द्र, बलदेव चावला, समाजसेवी, गुलशन क्वातरा, प्रधान, नगरपालिका शाहाबाद मारकंडा, समाजसेवी, पीयूष राज अग्रवाल, मंदीप शर्मा, लक्ष्मी प्रसाद, ललित मोहन गुप्ता, विक्रम अटवान, अजैब सिंह अटवान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।