11 पशु चिकित्सा संस्थानों का 7.54 करोड़ से हो रहा कायाकल्प : कैलाश सैनी
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश के चहुंमुखी विकास के प्रति गंभीर है। मुख्यमंत्री द्वारा लाडवा विधानसभा के 11 पशु चिकित्सा संस्थानों में 7 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत से पशु अस्पतालों के भवनों का नव-निर्माण व सौंदर्यीकरण किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि लाडवा विधानसभा क्षेत्र के गांव बिहोली में 4 करोड़ 67 लाख की लागत से राजकीय पशु चिकित्सा पॉलिक्लीनिक खेला गया है जिसमें पशुओं के इलाज के लिए ऑपरेशन थिएटर, लैबोरेट्री, अल्ट्रासाउंड के साथ एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं। बिहोली में पशुओं की माइनर ऑपरेशन, गायनी व सर्जरी के ऑपरेशन शुरू हो चुके हैं। लैबोरेट्री में खून, मल मूत्र व दूध के सेंपलों का टेस्ट भी किया जा रहा हैं। बिहोली पॉलिक्लीनिक में एक्सपर्ट डॉक्टरों की भी तैनाती की गई है और जल्द ही एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड भी स्थापित किए जाएंगे। आधुनिक तकनीक से लैस पॉलिक्लीनिक से लाडवा के साथ-साथ पूरे कुरुक्षेत्र और आसपास के जिलों को भी लाभ हो रहा है।
सैनी राजकीय पशु औषधालय बीड कालवा व जालखेड़ी का दौरा करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।