जेएमआईटी काॅलेज में मेले में 1087 विद्यार्थियों ने किया रक्तदान
रादौर के जेएमआईटी काॅलेज में बुधवार को 28वें विशाल रक्तदान मेले का आयोजन किया गया। रक्तदान मेले का शुभारंभ मुकंद शिक्षण संस्थाओं के चेयरमैन अशोक कुमार ने किया। रक्तदान शिविर में 1087 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान मेले में एम्स दिल्ली, पीजीआई चंडीगढ़ व रेडक्रास की टीमों ने रक्त एकत्रित किया।
रक्तदान मेले में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले छात्रों, स्टाफ व अन्य का मुख्यातिथि अशोक कुमार व अन्य अतिथियों ने हौसला बढ़ाया। रक्तदान मेले को लेकर सुबह से ही संस्थान के विद्यार्थी लाइनों में लगने शुरू हो गए थे। रक्तदान को लेकर लड़कियों में भी भारी उत्साह देखा गया। संस्थान के निदेशक डॉ. संजीव कुमार गर्ग ने आए हुए अतिथियों मुकंद शिक्षण संस्थानों के चैयरमैन अशोक कुमार, प्रबन्धन समिति के सदस्यों पं ज्ञान प्रकाश शर्मा, सुभाष खुर्दबन, डा. रमेश कुमार व प्रमोद बंसल एवं अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया। संस्थान द्वारा तीन बार या तीन बार से ज्यादा रक्तदान करने पर 12 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. रमेश कुमार, सुभाष खुर्दबन, राजबीर चौहान, ईश्वर गर्ग, प्रमोद बंसल, डॉ. एसके गर्ग, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. ऋषि शर्मा, डॉ. यूपी सिंह, डॉ. विकास जुनेजा, डॉ. विकास भारद्वाज, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. एलएस रीन, डॉ. वंदना, अकुंश सिंगला, अनुजा गोयल, डॉ. नवदीप आदि उपस्थित रहे।
