रोजगार मेले में 106 युवाओं को मिला जॉब ऑफर
जिला रोजगार कार्यालय ने डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया। इसमें 106 युवाओं को जॉब ऑफर प्रदान किए गए। जिला रोजगार अधिकारी ममता कुमारी ने बताया कि मेले के दौरान 123 प्रार्थियों ने नौकरियों के लिए पंजीकरण करवाया और 106 प्रार्थियों को जॉब ऑफर प्रदान किए गए। पुखराज हेल्थकेयर करनाल ने 24 युवाओं को, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कैथल ने 36, भारत फाइनेंस इंक्लूजन कैथल ने 16, एकांश मोटर्स कैथल ने 10, एलआईसी जीवन बीमा ने 20 युवक व युवतियों को जॉब ऑफर प्रदान किए गए। रोजगार मेले के आयोजन में रोजगार विभाग कैथल, राजकीय आईटीआई कैथल, श्रम विभाग कैथल, राजकीय बहू तकनीकी संस्थान चीका, एमएसएमई विभाग कैथल, उच्चतर शिक्षा विभाग व उद्योग विभाग का योगदान रहा। हर महीने इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए किया जाता है।