मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दशहरा पर्व पर 100 फीट लंबे रावण के पुतले का होगा दहन

दशहरा कमेटी सनौली रोड ने पर्व की तैयारियों के लिए सदस्यों को सौंपी जिम्मेदारी
पानीपत में दशहरा पर्व की तैयारियों की जानकारी देते दशहरा कमेटी प्रधान रमेश माटा। -वाप्र
Advertisement

दशहरा कमेटी रजि. सनौली रोड की एक जनरल मीटिंग हूडा सेक्टर स्थित श्री रघुनाथ धाम में प्रधान रमेश माटा की अध्यक्षता में हुई। इसमें आगामी दशहरा पर्व की तैयारियों के लिए विस्तार से चर्चा की गई तथा सेवादारों को ड्यूटियां सौंपी गई।

सर्वप्रथम मित्तल मेगा माल के साथ मेला ग्राउंड में भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ, जिसमें विधिवत रूप से भूमि पूजन कर आगामी दशहरा उत्सव के सफलता पूर्वक होने के लिए प्रार्थना की गई। दशहरा कमेटी में तीन नये युवा सदस्य जितेश बांगा, सुनील लखीना और विनय आहुजा को शामिल किया गया। दशहरा कमेटी के वरिष्ठ सदस्य वेद बांगा, कैलाश नारंग, हिमांशु बांगा, देवेन्द्र रेवड़ी, चिमन सेठी, पंकज आहुजा ने दशहरा पर्व को और अधिक कुशलता पूर्वक मनाने के लिए विचार रखे। प्रधान रमेश माटा ने बताया कि इस बार दशहरा पर्व में पावन सान्निध्य गीता मनीषी ज्ञानानंद व हरिद्वार जगन्नाथ धाम आश्रम से महन्त अरुणदास का रहेगा। रमेश माटा ने दशहरा उत्सव के प्रमुख बिन्दुओं के बारे में बताते हुए कहा कि इस बार रावण के पुतले की ऊंचाई 100 फीट होगी। रावण दहन से पहले सामूहिक पावन हनुमान चालीसा का पाठ एवं रंगारंग आकर्षक आतिशबाजी रावण परिवार के पुतलों से निकलेगी। दशहरा स्थल पर प्रवेश द्वार से लेकर घेरे तक के गलियारे को रामसेतु की थीम पर सजाया जाएगा, जिसमें रावण परिवार के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को लंकापुरी में आने का अहसास होगा। इस अवसर पर जोगेंद्र नरूला, प्रीतम गुलाटी, अशोक नारंग, डा. रमेश चुघ, विरेन्द्र सोनी, लीला कृष्ण भाटिया, तिलक राज छाबड़ा, पुरुषोत्तम शर्मा, हरबंस लाल अरोड़ा, शाम सुन्दर बतरा, अमित तनेजा, चूनी लाल चुघ, बसंत रामदेव, युद्धवीर रेवड़ी, चरणजीत ढींगड़ा, जयदयाल तनेजा, किशन शर्मा उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments