व्रतों की अठाई करने पर 10 वर्षीय अनुभवी जैन सम्मानित
10 वर्षीय बालिका अनुभवी जैन ने व्रतों की अठाई कर जैन समाज में प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शुक्रवार को एस.एस. जैन स्थानक में तप अभिनंदन व मेहंदी रस्म समारोह हुआ।
सुबह श्री चरण दास के निवास स्थान से शोभायात्रा निकाली गई, जो मुख्य बाजारों से होकर जैन स्थानक में पहुंची। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महासाध्वी सुव्रत प्रभा जी महाराज ने कहा कि जैसे सोने को निखारने के लिए उसे अग्नि में तपाया जाता है, वैसे ही आत्मा को निर्मल बनाने के लिए तप आवश्यक है। समारोह में विधायक आदित्य देवीलाल व वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी मुख्य अतिथि रहे। उनके साथ नगर परिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, गौशाला चौटाला के प्रधान ओंकार गोयल सहित आसपास के क्षेत्रों से जैन समाज के लोग उपस्थित थे। जैन सभा के महामंत्री मुकेश जैन ने बताया कि उनकी पुत्री अनुभवी की अठाई शनिवार को पूर्ण होगी। जैन धर्म में इस तप के दौरान साधक आठ दिन तक सूर्योदय से सूर्यास्त तक केवल पानी ग्रहण करता है।
