करनाल के 6 गांवों में मिशन मोड पर पूरी होंगी 10 विशेष सुविधाएं
करनाल, 10 जुलाई (हप्र)
करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में गांवों के विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिले के 6 गांवों को चिन्हित किया गया है, जहां मिशन मोड में 10 विशेष सुविधाओं को पूरा किया जाएगा। इसमें सीवरेज, खेल स्टेडियम, शिवधाम, लाइब्रेरी, फिरनी, पार्क जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके उपरांत जिला के अन्य गांवों में इन सुविधाओं का क्रियान्वन होगा। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के गांवों में जारी विकास कार्यों को गंभीरता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। अधिकारी किसी तरह की कोई कोताही न बरतें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार, डिप्टी सीईओ रोजी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।