मारपीट, लूटपाट गिरोह के 10 सदस्य गिरफ्तार
रात को अंधेरे में अकेले जा रहे राहगीरों से मारपीट और लूटपाट गिरोह के 10 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें से 5 नाबालिग भी हैं। नाबालिगों को बाल सुधारगृह जबकि 5 अन्य को पुलिस रिमांड में भेजा है।
एसपी ने बताया कि थाना बलदेव नगर में दर्ज चोट पहुंचाकर लूट करने के एक मामले में पुलिस ने अमित निवासी जिला बस्ती उत्तर प्रदेश हाल न्यू शारदा नगर जिला अम्बाला, साहिल कुमार उर्फ मक्खन निवासी रतनगढ़ कालोनी अम्बाला शहर, रवि निवासी रतनगढ़ थाना अम्बाला सदर, संदीप निवासी रतनगढ़ अम्बाला शहर व आलोक निवासी एचबीसी अम्बाला शहर को गिरफ्तार किया। इन्हें 3 दिन के रिमांड पर भेजा है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये भी बाइक पर झुंड में 10 लड़के एकत्रित होकर रात का वारदात के लिए निकलते थे। जहां पर उन्हें कोई अकेला व्यक्ति मिलता था उसे डंडों, बिंडों से चोट पहुंचाकर उससे मोटरसाइकिल, मोबाइल या अन्य सामान लूट लेते थे। पुलिस के अनुसार, आरोपियों से 4 मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल फोन और डंडे बिंडे बरामद किए गए है। आरोपियों ने पंजाब में भी इस प्रकार की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।