कार से 10 लाख की नकदी बरामद, जांच शुरू
क्षेत्र में कैल के पास सोमवार को सदर थाना पुलिस को एक कार से 10 लाख रुपये की नकदी बरामद की। नकदी चालक के पीछे वाली सीट के नीचे बैग में थी। कार चालक की पहचान यमुनानगर की अशोका विहार...
क्षेत्र में कैल के पास सोमवार को सदर थाना पुलिस को एक कार से 10 लाख रुपये की नकदी बरामद की। नकदी चालक के पीछे वाली सीट के नीचे बैग में थी। कार चालक की पहचान यमुनानगर की अशोका विहार कॉलोनी निवासी संजीव के रूप में हुई है। पुलिस ने नकदी को ट्रेजरी में जमा कर मामले की जांच शुरू कर दी। सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि अम्बाला-जगाधरी रोड से अशोका कॉलोनी का संजीव कुमार काफी मात्रा में नकदी लेकर आ रहा है। इस पर टीम ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे कैल के पास नाकाबंदी की। इस दौरान अम्बाला की ओर से जगाधरी की तरफ एक सफेद रंग की कार आती दिखी। कार को टीम ने साइड में रोक कर तलाशी ली। इस दौरान कार चालक के पीछे की सीट के नीचे बैग बरामद हुआ, जिसमें काफी मात्रा में नकदी थी। नकदी की गिनती करने पर यह 10 लाख दो हजार 275 रुपये मिले। प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि कार चालक संजीव से पूछताछ की जा रही है। इसमें जो भी तथ्य सामने आए, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बताया जाता है कि चालक कार किराए पर चलाता है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।