Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में शुरू हुआ 10 दिवसीय समर कार्निवल

10 day summer carnival started in HL city of Bahadurgarh
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ में शनिवार को समर कार्निवल शुभारम्भ पर दीप प्रज्वलित करते हुए अतिथि और आयोजक। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 5 अप्रैल (निस) : एचएल सिटी एवेन्यू मॉल में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से आयोजित 10 दिवसीय समर समर कार्निवल में शिल्पकारों, बुनकरों व कलाकारों के अलावा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं भी बढ़चढ़ कर भाग लेकर अपनी कला का हुनर दिखा रहे हैं। नारी शक्ति बढ़चढ़ कर इस कार्यक्रम में भाग ले रही हैं और स्वरोजगार के प्रति भी लोगों को प्रेरित कर रही हैं।

10 दिवसीय समर कार्निवल में सहयोग कर रही ये संस्थाएं

नवरात्रों के अवसर पर डांडिया व बैसाखी उत्सव पर्व भी मनाया जा रहा है। यह कार्निवल रुरल एंड अर्बन डेवलपमेंट फाऊंडेशन, प्राचीन कारीगर संगठन, प्रगति, अनोखी एग्जिबिशन व अन्य संस्थाएं के सहयोग से आयोजित किया गया है। इस समर कार्निवल का उद्देश्य एमएसएमई, कुटीर उद्योग व हस्तशिल्प एवं हथकरघा से जुड़ी महिलाओं को प्रोत्साहन देना है।

Advertisement

13 अप्रैल तक चलेगा 10 दिवसीय समर कार्निवल

एचएल सिटी समर कार्निवल 4 अप्रैल से 13 अप्रैल दोपहर 2 बजे से रात को 9 बजे तक होगा। नवरात्रों के उपलक्ष्य में 7 अप्रैल तक डांडिया उत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें बाल कलाकारों द्वारा डांडिया नृत्य मुख्य रूप से प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि 13 अप्रैल को बैसाखी उत्सव के रूप में हरियाणा पंजाब लोक नृत्य होंगे उसके साथ-साथ प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जाएगा। शिल्प गुरु राजेंद्र प्रसाद ने बताया की समय-समय पर महिलाओं के उत्थान में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा। ऐसे कार्यक्रम में नई प्रतिभाओं को आगे बढऩे का अवसर मिलता है।

ये लोग रहे मौजूद

रुडफ से अशोक कुमार प्रजापति, प्रगति से प्रियंका जैन, सुनीता गोयल, मानसी गुप्ता, अनोखी एग्जिबिशन से मधुमित्तल किरण बंसल के साथ-साथ बहादुरगढ़ के शिल्पकार परिवार मुख्य रूप से सहयोग कर रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य एमएसएमई, कुटीर उद्योग व हस्तशिल्प एवं हथकरघा से जुड़े महिलाओं को प्रोत्साहन करना है। जिला झज्जर की सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाएं भी बढ़-चढ़ कर इस कार्निवल में भाग ले रही हैं और अपनी कला का शानदार प्रदर्शन भी कर रही हैं।

एचएल सिटी निदेशक राकेश जून ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य अपने क्षेत्र को विकसित बहादुरगढ़ की तरफ ले जाना है। इसके लिए एच.एल. सिटी में इस तरह के सांस्कृतिक एवं रोजगारमुखी आयोजनों को पूर्ण सहयोग रहेगा।

रोज फेस्टिवल कल से, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

Advertisement
×