मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एनसीसी का 10 दिवसीय कैंप नरवाना में शुरू

एनसीसी 15 हरियाणा बटालियन जींद के कैडेटों का 10 दिवसीय एनसीसी कैम्प मितासो कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नरवाना में शुरू हुआ, यह कैम्प आगामी 30 सितंबर तक जिसमें कैम्प में विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों से आए कैडेट भाग ले रहे हैं।...
मितासो कॉलेज ऑफ एजुकेशन में कैम्प में मौजूद एनसीसी 15 हरियाणा बटालियन जींद के कैडेट। -निस
Advertisement

एनसीसी 15 हरियाणा बटालियन जींद के कैडेटों का 10 दिवसीय एनसीसी कैम्प मितासो कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नरवाना में शुरू हुआ, यह कैम्प आगामी 30 सितंबर तक जिसमें कैम्प में विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों से आए कैडेट भाग ले रहे हैं। इसमें प्रत्येक दिवस की शुरुआत प्रात:कालीन ड्रिल से की जाती है व सभी कैडेट अनुशासन, तालमेल एवं शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करते हैं। आज प्रात:कालीन सभा में कैम्प कमांडेंट द्वारा सभी कैडेटों का स्वागत कर सम्बोधित करते हुए पीआई स्टाफ ने कैडेटों को मानचित्र की परिभाषा, प्रकार, पारंपरिक चिन्ह, ज़मीनी क्राफ्ट एवं युद्ध क्राफ्ट के विषय में जानकारी दी। एएनओ/ सीटीओ द्वारा कैडेटों को एनसीसी, उसके उद्देश्य, संरचना एवं एनसीसी कैडेट्स के कर्तव्यों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया। शाम के सत्र में इंटर कंपनी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें पोस्टर मेकिंग और टक ऑफ वार (रस्साकशी) शामिल थीं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से कैडेटों ने नेतृत्व क्षमता एवं टीम वर्क के महत्व को समझा और आत्मसात किया। इस कैम्प का उद्देश्य युवा कैडेटों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, शारीरिक दक्षता और राष्ट्रभक्ति की भावना को विकसित करना है।

Advertisement
Advertisement
Show comments