मैटिरियल साइंस के प्रोजेक्ट के लिए 10 करोड़ मंजूर
कुरुक्षेत्र, 18 अप्रैल (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में कमेटी रूम में शुक्रवार को अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एएनआरएफ) विषय पर बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि मैटिरियल साइंस के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के माध्यम से शोध के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने ड्रीम प्रोजेक्ट की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को आईईटी रोपड़ के साथ 10 करोड़ रुपये की अनुदान राशि मैटिरियल साइंस के ड्रीम्स प्रोजेक्ट पर शोध के लिए मंजूर हुई है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को यह प्रोजेक्ट आगामी 5 वर्षों के लिए मिला है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का नोडल आफिसर प्रो. संजीव अग्रवाल को बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट में फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, बायो केमिस्ट्री, पर्यावरण आदि विभागों के शिक्षकों को शामिल किया गया है। इनमें प्रो. फकीर चंद, डॉ. सुमन मेंहदिया, प्रो. मुकेश कुमार, डॉ. मीनाक्षी सुहाग, डॉ. संगीता सैनी शामिल हैं। इस बैठक में कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पॉल, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. आरके मोदगिल, प्रो. राजेश खरब, प्रो. फकीर चंद, डॉ. सुमन मेंहदिया, प्रो. मुकेश कुमार, प्रो. अन्नु शर्मा, डॉ. विनीता भांकर, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, डॉ. सुमन मेंहदिया, डॉ. मीनाक्षी सुहाग मौजूद थे।