Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

उपभोक्ताओं के खाते में वापस आये एक करोड़ 94 लाख, जताई खुशी

फर्जी मेल के चलते निजी कंपनी के खाते में जमा हो गई थी राशि
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कैथल, 23 जून (हप्र)

एसबीआई की मुख्य शाखा से एक फर्जी मेल आने के बाद एक निजी कंपनी के खाते में भेजी गई 4 उपभोक्ताओं की एक करोड़ 94 लाख रुपये की राशि सोमवार को उनके खाते में वापस आ गई। यह राशि खाते में वापस आने के बाद उपभोक्ताओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके बाद इन उपभोक्ताओं ने बैंक प्रबंधन का आभार जताया।

Advertisement

उपभोक्ताओं का कहना था कि दो दिन पहले उनकी लाखों रुपये की राशि कटी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी। इसके बाद जब वे बैंक में पहुंचे तो बैंक ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि जल्द ही उनकी राशि उनके खातों में आ जाएगी। उनके पास सोमवार दोपहर के समय बैंक से फोन आया कि आप बैंक में आ जाओ, आपके पैसे वापस आपके खाते में भेज रहे हैं। वहीं, इस मामले में बैंक शाखा के प्रबंधक की शिकायत पर महाराष्ट्र की निजी कंपनी के खिलाफ साइबर थाना में धोखाधड़ी का केस भी दर्ज किया गया था।

यह है पूरा मामला

शनिवार को बैंक कर्मचारी ने चार उपभोक्ताओं के खाते से करीब एक करोड़ 94 लाख रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। इस संबंध में एक बैंक कर्मचारी के पास कोर्ट ऑर्डर के नाम से फर्जी मेल आई थी, जिसमें खाते देकर रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा गया था। इस दौरान चारों बैंक उपभोक्ताओं के खाते से लाखों रुपये निकालने की सूचना तक उन्हें नहीं दी गई। जब चारों उपभोक्ताओं के पास बैंक से लाखों रुपये कटने का संदेश पहुंचा तो तब उन्हें पता चला कि उन सभी से इतनी बड़ी ठगी हुई है। उपभोक्ता तुरंत बैंक पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत की। इसमें तितरम निवासी जगरूप फौजी के खाते से 26 लाख रुपये, बालू निवासी सुभाष चंद्र रिटायर्ड पटवारी के खाते से 79 लाख 23 हजार, कैथल निवासी डॉक्टर अनिल कुमार मित्तल के खाते से लगभग 64 लाख 32 हजार और भैणी माजरा निवासी नरेंद्र के खाते में लगभग 23 लाख रुपये काटे गए थे।

Advertisement
×