युवक ने कार को मारी टक्कर, चंडीगढ़ में गिरफ्तार
सोलन 18 जून (निस)
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में तेज रफ्तारी और लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाने वाले एक युवक ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चौकी डगशाई में दर्ज शिकायत के अनुसार, कुमारहट्टी निवासी राम सागर, जो होटल व्यवसायी हैं, ने बताया कि 15 जून को सुबह उनके होटल कर्मचारियों ने सूचना दी कि सड़क किनारे खड़ी उनकी कार को एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि कार को काफी नुकसान हुआ था, लेकिन वहां कोई मोटरसाइकिल या वाहन मौजूद नहीं था। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल नंबर सीएच-01-सीटी-3524 का चालक तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चला रहा था। मोटरसाइकिल पहले सड़क के डिवाइडर से टकराई और फिर राम सागर की कार से जा भिड़ी। पुलिस थाना धर्मपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से मोटरसाइकिल सवार की पहचान नीरज कुमार (25 वर्ष), निवासी हलो माजरा, चंडीगढ़ के रूप में हुई। डगशाई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नीरज को चंडीगढ़ से हिरासत में लिया और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया।