खेल और शिक्षा के सामंजस्य से ही युवा बनते है उत्तरदायी नागरिक : डॉ. शांडिल
सोलन, 29 अप्रैल (निस)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि खेल और शिक्षा का समुचित सामंजस्य ही एक युवा को उत्तरदायी नागरिक बनाता है। डॉ. शांडिल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में पुरूष वर्ग की जिला स्तरीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खेल-कूद प्रतियोगिता-2025 के शुभारंभ मौके पर बोल रहे थे। डॉ. शांडिल ने इससे पहले सभी को परशुराम जंयती की शुभकामनाएं दी।
इस चार दिवसीय जि़ला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में जिला के 16 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 372 छात्र भाग ले रहे हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि सोलन जिले में चरणबद्ध विकास के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ललित कुमार शर्मा ने इस अवसर पर मुख्यातिथि का स्वागत किया। वहीं, मंगलवार को डॉ. शांडिल ने सोलन में पत्रकारों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई है ताकि पहलगाम आंतकवाद हमले पर विचार-विमर्श कर पूरे देश की ओर से समुचित उत्तर दिया जा सके। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि ऐसे हमलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाना आवश्यक है।
डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न विकास संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और वित्तीय दुश्वारियों के बावजूद भी विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन सहित विभिन्न अन्य अस्पतालों में एम.आर.आई. मशीन स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है।