हिमाचल में युवा शटलर्स की चमक : मिनी और सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का धमाकेदार आगाज
हिमाचल प्रदेश की मिनी अंडर-11 और सब जूनियर अंडर-13 बैडमिंटन चैंपियनशिप रविवार को शिमला में उत्साहपूर्वक आरंभ हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ शिमला के विधायक व कांग्रेस नेता हरीश जनारथा ने किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव रमेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष संजय कालिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर तुर्की, आयोजन सचिव विजय धौटा, अध्यक्ष राकेश ठाकुर सहित कई खेल अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।
हरीश जनारथा ने कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लें और हिमाचल का नाम देशभर में रोशन करें। उन्होंने इस आयोजन के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन को बधाई दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवा पीढ़ी में नई ऊर्जा और सकारात्मकता भरती हैं। मैच कंट्रोलर पंकज शर्मा और रेफरी सुमित धौटा ने बताया कि पहले दिन राउंड मुकाबले खेले गए, जिनमें प्रदेशभर के सैकड़ों युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
अंडर-11 वर्ग के मुकाबले
लड़कों की श्रेणी में शिमला के अरव नेगी, सिरमौर के ठाकुर सौरभ चौहान, मंडी के प्रणव ठाकुर, हमीरपुर के दर्श शर्मा, शिमला के सानिध्य चौहान, सोलन के रियांश राणा और कांगड़ा के राजवीर सिंह ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं सोलन के वेद, ऊना के आदित्य चौधरी और बिलासपुर के लविश चंदेल ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। लड़कियों के अंडर-11 वर्ग में शिमला की समीक्षा श्रीवास्तव, कांगड़ा की यशस्विनी चौधरी, मंडी की समायरा खन्ना, हमीरपुर की शिवन्या कपूर, कांगड़ा की निरोसा रावत और सोलन की स्वाध्याय सिंह रावत विजयी रहीं। शिमला की जीवा और बिलासपुर की सुचिता शर्मा ने भी अपने मुकाबले जीतकर आगे बढ़ने में सफलता हासिल की।
अंडर-13 वर्ग के रोमांचक मुकाबले
लड़कियों के अंडर-13 मुकाबलों में कांगड़ा की रावया धीमान, मंडी की नव्या, ऊना की गुरबाणी, हमीरपुर की शिवन्या कपूर और मंडी की तनीषा वैद्य ने शानदार जीत दर्ज की। इसके अलावा शिमला की जीवा, सोलन की आराध्य कुमारी और सिरमौर की गीतिका तोमर ने भी अपने मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में जगह बनाई।
कांगड़ा की निरोसा रावत और हमीरपुर की उपासना ठाकुर ने भी अपने शानदार खेल से दर्शकों की तालियां बटोरीं।
लड़कों के अंडर-13 वर्ग में शिमला के गोविंद, मंडी के सार्थक, शिमला के रिदान ठाकुर और कांगड़ा के राजवीर सिंह विजयी रहे। इन खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को सीधे सेटों में हराकर शानदार प्रदर्शन किया।