हादसे में युवक की मौत, ट्राले से टकराई स्कूटी
जिले के शुक्र खड्ड के पास गत दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक विवेक की मौत हो गई। विवेक जो बड़सर उपमंडल के गोडी गांव का रहने वाला था, अपने दोस्त के साथ भोटा में स्थित स्विमिंग पूल से नहाकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह शुक्र खड्ड के पास पहुंचा, उसकी स्कूटी एक तेज रफ्तार ट्राले से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल विवेक को भोटा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश अस्पताल बंद था। उसे तुरंत बड़सर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। यह हादसा शाम को हुआ और रात को युवक की मृत्यु की पुष्टि की गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवारजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने ट्राला चालक को हिरासत में ले लिया है और इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।