Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

World Meditation Day 2024 : रामपुर बुशहर उपमंडल में धूमधाम से मनाया 'विश्व ध्यान दिवस', छात्रों को बुराइयां त्यागने की सलाह

World Meditation Day 2024 : रामपुर बुशहर उपमंडल में धूमधाम से मनाया 'विश्व ध्यान दिवस', छात्रों को बुराइयां त्यागने की सलाह
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

प्रेम राज काश्यप (हप्र)

रामपुर बुशहर, 21 दिसम्बर

Advertisement

World Meditation Day 2024 : सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड/एमएड संस्थान, नोगली, रामपुर बुशहर में "विश्व ध्यान दिवस" धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के 150 प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं, संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा, राजकीय डिग्री कॉलेज आनी के प्रधानाचार्य डॉ. कुंवर दिनेश सिंह, डॉ. ओम राठौर और अन्य शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग भी मौजूद रहे।

डॉ. मुकेश शर्मा ने कहा कि "विश्व ध्यान दिवस" को एक अंतरराष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक कल्याण के लिए ध्यान के लाभों को बढ़ावा देना है। इस वर्ष "अंतरिम शांति वैश्विक सद्भाव" के थीम के तहत यह दिन मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य दुनिया भर में शांति स्थापित करना और लोगों को सकारात्मक जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है।

डॉ. ओम राठौर ने प्रशिक्षुओं को ध्यान की क्रियाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि 25 वर्षों से वह प्रदेश में ध्यान का अभ्यास करवा रहे हैं। इसके बाद सभी ने मिलकर ध्यान की क्रियाएं की। डॉ. कुंवर दिनेश सिंह ने विद्यार्थियों को अतिचिन्तन और अहंकार जैसी बुराइयों को त्यागने और ध्यान को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ध्यान हमारे शरीर और आत्मा के बीच संतुलन स्थापित करता है और शांति को बढ़ावा देता है।

कार्यक्रम के समापन पर संस्थान की प्रधानाचार्य डॉ. सीमा भारद्वाज ने ध्यान के लाभों पर अपने विचार व्यक्त किए और उत्सव में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया।

Advertisement
×