Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मजदूरों को नहीं मिला वेतन, किया प्रदर्शन

रामपुर बुशहर,15 जुलाई (हप्र) नगर परिषद रामपुर बुशहर ठेका मजदूर यूनियन सम्बंधित सीटू ने आज नगर परिषद में कार्य कर रहे मजदूरों को कानून के अनुसार जून माह का वेतन न मिलने, श्रम कानून को लागू न करने, मजदूरों को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रामपुर बुशहर,15 जुलाई (हप्र)

Advertisement

नगर परिषद रामपुर बुशहर ठेका मजदूर यूनियन सम्बंधित सीटू ने आज नगर परिषद में कार्य कर रहे मजदूरों को कानून के अनुसार जून माह का वेतन न मिलने, श्रम कानून को लागू न करने, मजदूरों को सेफ्टी न देने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सीटू जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह, मिलाप नेगी, देविंदर, ललिता, मंजू ने कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा कि रामपुर नगर परिषद के प्रबंधन व ठेकेदार व श्रम विभाग की मिलीभगत से नगरपरिषद के अंदर कूड़ा व सफाई का काम कर रहे मजदूरों के ऊपर कोई भी श्रम कानून लागू नहीं किए जा रहे हैं। इसी कारण जून माह का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है। जबकि कानून के अनुसार 7 तारीख से पहले वेतन देना पड़ता है । यदि ठेकेदार द्वारा 7 तारीख से पहले वेतन नहीं देता तो नगर परिषद प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि वह कांट्रेक्ट लेबर के तहत मजदूरों को वेतन मुहैया करवाये। पर नगर परिषद प्रबंधन यह जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है। रामपुर बुशहर नगर परिषद में काम कर रहे ठेका मजदूरों पर किसी भी श्रम कानूनों को लागू नहीं किया जा रहा है और न ही मजदूरों की सेफ्टी का कोई ख्याल रखा जा रहा है।

यूनियन ने कहा कि यदि मजदूर को समय पर वेतन नहीं दिया गया तो यूनियन आंदोलन को तेज करेगी और कूड़े उठाने का काम भी बंद किया जाएगा। इस प्रदर्शन में देवेंद्र, मोती राम, अनूप, नीलम, मनिता, तारामणि, रजनी, मंजीत, किरण, सुशीला, सोमारी, सोनी, फूलवती, सीता, उस्तानी, रजनी, बीरमानिय, सोनिया, चिंता ने भाग लिया।

Advertisement
×