बीबीएन, 6 जुलाई (निस)
नगर निगम वार्ड 8 बद्दी के सामुदायिक केंद्र का काम लटक गया है। मजबूरन गांव वालों को अपने सामाजिक कार्य खुले आसमान के तले टैंट लगाकर करने पड़ रहे हैं और जब बरसात होती है तो कार्यक्रम पूरी तरह धुल जाता है।
नगर निगम बद्दी के अंतर्गत यह मसला विलांवाली गुजरां गांव वार्ड 8 का है जहां ग्राम वासी अब इस सामुदायिक केंद्र बनने की उम्मीद छोड़ चुके हैं। नगर परिषद बद्दी का दर्जा बढ़ाकर नगर निगम हो गया है, लेकिन सुविधाएं बढ़ने की बजाय कम होती जा रही है। नगर परिषद के दौरान जो काम लगे हुए थे उनको सिरे चढ़ाने के लिए नगर निगम के अधिकारी भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के बीचों बीच बिलांवाली गुज्जरां वार्ड 8 में प्रकाश में आया है जहां आमजन के लिए बनने वाला सामुदायिक केंद्र का काम लटका हुआ है।
आरोप है कि ठेकेदार इस काम को अधूरा छोड़कर चला गया है जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा दून मंडल मीडिया प्रभारी राज संधू ने कहा कि हमें आस थी कि इस बरसात में हमारे गांव का सामुदायिक केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा लेकिन हमें निराशा ही हाथ लगी।
नगर निगम को इस बारे कई बार अगवत कराया गया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। आगामी चुनावों में कांग्रेस के बहुत सारे नेता इस वार्ड में वोट मांगने आ जाएंगे लेकिन सुविधाएं उपलब्ध करवाने की किसी को चिंता नहीं है।
मुझे नहीं मिला एक भी पैसा : ठेकेदार
वहीं इस विषय में संबधित ठेकेदार प्रेम चंद ने कहा कि सामुदायिक केंद्र बनाने का ठेका लगभग साढ़े 7 लाख रुपये का हुआ था। मैंने अपनी जेब से आधे से ज्यादा काम कर दिया है, लेकिन मुझे एक भी रुपये का भुगतान नहीं किया गया, इसलिए मुझे मजबूरीवश काम रोकना पड़ा।
जल्द शुरू कराया जाएगा काम : एसडीओ
नगर निगम के एसडीओ योगेश्वर नेगी ने कहा कि जो जेई यह काम देख रहा था उसका तबादला हो गया था। अब नए जेई से बिल बनवाया जा रहा है और उसका भुगतान ठेकेदार को कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि एक हफ्ते के अंदर सामुदायिक केंद्र विलांवाली गुज्जरां का काम शुरू कर दिया जाएगा।