ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

धरना, प्रदर्शन में महिलाएं भी हुईं शामिल

रामपुर बुशहर, 9 जून (हप्र) लोक निर्माण विभाग मंडल निरमंड के कार्यालय के बाहर आनी विधानसभा चुनाव क्षेत्र की गुगरा-तराला सड़क की दुर्दशा को लेकर जन संघर्ष समिति एवं हिमाचल किसान सभा बुछैर के बैनर तले पांच दिनों से क्रमिक...
Advertisement

रामपुर बुशहर, 9 जून (हप्र)

लोक निर्माण विभाग मंडल निरमंड के कार्यालय के बाहर आनी विधानसभा चुनाव क्षेत्र की गुगरा-तराला सड़क की दुर्दशा को लेकर जन संघर्ष समिति एवं हिमाचल किसान सभा बुछैर के बैनर तले पांच दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे इस क्षेत्र के ग्रामीणों का हौसला बढ़ाने के लिए आज महिला मंडल बुछैर की करीब दो दर्जन महिलाओं ने महिला मंडल बुछैर की प्रधान शिल्पा, सचिव पल्लवी व वार्ड सदस्य गीता देवी की अगुवाई में इस क्रमिक अनशन में बैठकर भाग लिया तथा स्थानीय बस स्टैंड पर सड़क की सात सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

Advertisement

Advertisement