डिलीवरी के दौरान महिला की मौत
आशीर्वाद अस्पताल में एक महिला की डिलीवरी के दौरान मौत का मामला सामने आया है। इससे परिवार और लोगों में गहरा रोष है। दीप कौर निवासी हटड़ा नवांग्राम तहसील पंजेहरा की रहने वाली थी। महिला के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सर्जरी के बाद सुबह दर्द होने पर दिए गए इंजेक्शन के मात्र 10-15 मिनट बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैै।
मृतक दीप कौर के पति विक्रम सिंह ने बताया कि उनके दो बेटियां हैं, और तीसरी डिलीवरी के लिए डॉक्टर की सलाह पर बृहस्पतिवार शाम को अस्पताल में भर्ती किया। सर्जरी से बेटा पैदा हुआ, रात ठीक रही, लेकिन सुबह 5 बजे दर्द शुरू हुआ। डॉक्टर ने इंजेक्शन दिया, लेकिन हालत बिगड़ गई। और उसकी मौत तो आशीर्वाद अस्पताल में ही हो गई थी लेकिन अस्पताल ने सरकारी अस्पताल रेफर किया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं डॉक्टर पंकज शर्मा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि डिलीवरी के दौरान 5-7 हजार केसों में से 1 केस में ऐसा होता है, जहां ब्लड फेफड़ों में चला जाता है। हमने रात को ही रेफर करने की सलाह दी थी, लेकिन परिजनों ने सुबह तक इंतजार किया।