Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सबके सहयोग से बद्दी को बनाएंगे स्मार्ट नगर परिषद : सुरजीत चौधरी

  बीबीएन, 5 नवंबर (निस) मंगलवार को नगर परिषद बद्दी के नए अध्यक्ष सुरजीत चौधरी ने पद व गोपनीयता की शपथ लेते हुए नगर परिषद को स्मार्ट परिषद बनाने का अपना विजन रखा। एसडीएम बद्दी विवेक महाजन ने नगर परिषद...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बद्दी में शपथ समारोह में उपस्थित सीपीएस राम कुमार चौधरी और नप अध्यक्ष सुरजीत चौधरी एवं अन्य पार्षद।-निस
Advertisement

बीबीएन, 5 नवंबर (निस)

Advertisement

मंगलवार को नगर परिषद बद्दी के नए अध्यक्ष सुरजीत चौधरी ने पद व गोपनीयता की शपथ लेते हुए नगर परिषद को स्मार्ट परिषद बनाने का अपना विजन रखा। एसडीएम बद्दी विवेक महाजन ने नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष सुरजीत चौधरी को पद व गोपनीयता को शपथ दिलाई। इस मौके पर सीपीएस राम कुमार चौधरी, पूर्व नप अध्यक्ष मदन चौधरी समेत कांग्रेस के समस्त पार्षद, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण के उपरांत नप अध्यक्ष सुरजीत चौधरी ने नगर परिषद बद्दी को विकास की राह पर ले जाने का विजन रखा और सीपीएस राम कुमार चौधरी से विभिन्न कार्यों के लिए बजट की भी मांग की। सुरजीत चौधरी ने कहा कि सबके सहयोग से बद्दी को स्मार्ट नगर परिषद बनाया जाएगा। बद्दी बस स्टैंड से लेकर वर्धमान चौक तक सड़क के दोनों किनारे स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी। जबकि वार्ड नम्बर-3 में एक आधुनिक खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा जहां युवा पीढ़ी नशों से दूर रहते हुए अपने हुनर को निखार सकें। सुरजीत चौधरी ने कहा के बद्दी मार्केट में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए नए बोर करवाये जाएंगे। वहीं नप के विभिन्न वार्डों में कम्युनिटी सेंटरों व चौकों का भी निर्माण किया जाएगा। बद्दी को साफ सुथरा बनाने के लिए अब दिन में 2 बार सफाई की जाएगी और नप के सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान शुरू किए जाएंगे। सुरजीत चौधरी ने कहा के शहर में सीवरेज व्यवस्था को भी सुचारू किया जाएगा और पार्कों का सही ढंग से रखरखाव किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीपीएस राम कुमार चौधरी ने सुरजीत चौधरी द्वारा रखी मांगों को स्वीकृति देते हुए विभिन्न कार्यों के लिए बजट की भी घोषणा की। उन्होंने कहा के नप बद्दी को विकास की राह पर लाने के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर पर पूर्व नप अध्यक्ष मदन लाल चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुलतार मेहता, पूर्व पार्षद संजीव कुमार संजू समेत अन्य गणमान्यो ने नप अध्यक्ष सुरजीत चौधरी को बधाई देते हुए अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर सीपीएस राम कुमार चौधरी, नप उपाध्यक्ष मोहन चौधरी, पूर्व नप अध्यक्ष मदन लाल चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुलतार मेहता सहित कांग्रेस के समस्त पार्षद व मनोनीत पार्षदों समेत कांग्रेस के नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement
×