हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र अगले माह
शिमला, 15 नवंबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर माह में होगा। सत्र के आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार ने दो तारीखों के प्रस्ताव विधानसभा को भेजे हैं। सरकार ने 11 से 17 व 18 से 25 दिसंबर के दौरान शीतकालीन सत्र के आयोजन के प्रस्ताव विधानसभा को भेजे हैं। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया का कहना है कि इन दो तारीखों में भी बदलाव हो सकता है लेकिन शीतकालीन सत्र दिसंबर में ही होगा।
कुलदीप सिंह पठानिया ने आज शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सरकार की तरफ से सत्र के लिए दो प्रस्ताव आए हैं। उन्होंने कहा कि उनका सचिवालय सत्र के लिए तैयार है।
कुलदीप पठानिया ने कहा कि विधानसभा का संचालन कलेंडर ईयर के हिसाब से किया जाता है। क्योंकि फरवरी में फिर बजट सत्र का आयोजन होगा, इसलिए उन्हें लगता है कि दिसंबर महीने के आखिर तक शीतकालीन सत्र का आयोजन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले से रिवायत है कि शीतकालीन सत्र धर्मशाला में होता है। इसलिए वहां पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू और मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना से उनकी इस विषय में बातचीत हुई है।