कल्याणकारी योजनाएं समाज को सशक्त बनाने का माध्यम: डॉ. शांडिल
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि कल्याणकारी योजनाएं समाज को सशक्त बनाने का माध्यम हैं। डॉ. शांडिल आज यहां ज़िला कल्याण समिति, सोलन की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लक्षित वर्गों तक समय पर पहुंचे। इस दिशा में सभी विभागों का समन्वयक व सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ज़िला प्रशासन एवं अन्य विभागों के तालमेल से योजनाओं को सफल बनाने के लिए कार्य कर रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि ज़िला सोलन में इस वित्त वर्ष में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा अन्य कल्याण योजनाओं पर 94 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की गई है। दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने बैठक में स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत आवास बनाने के लिए आवंटित किश्त राशि के प्रतिशत व योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि को बढ़ाने का सुझाव दिया।
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिव्यांग छात्रों को दी जानी वाली छात्रवृत्ति का विद्यालय, महाविद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मेडिकल महाविद्यालय सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में प्रचार-प्रसार करने के तथा समय-समय पर शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि पात्र छात्रों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने बैठक में अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ज़िला में विभिन्न योजनाओं का कार्य समय पर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के मार्गदर्शन एवं सभी विधायकों के बहुमूल्य सुझाव के लिए आभार व्यक्त किया। ज़िला कल्याण अधिकारी ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
इस अवसर पर सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, उपमंडलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, उपमंडलाधिकारी नालागढ़ व बद्दी राजकुमार, उपमंडलाधिकारी कसौली महेन्द्र प्रताप सिंह, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट गोपाल शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक सोलन अनिल धोल्टा, ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पदम देव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।