मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Weather Update : हिमाचल प्रदेश में 16 जनवरी से बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी का अनुमान

लाहौल-स्पीति जिले के गोंडला में एक सेंटीमीटर व कल्पा में 0.4 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई
Advertisement

शिमला, 13 जनवरी (भाषा)

हिमाचल प्रदेश के मध्यम और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में 16-19 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, क्योंकि 14 जनवरी की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। यह जानकारी स्थानीय मौसम विभाग ने सोमवार को दी। रविवार शाम से अलग-अलग स्थानों पर बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई।

Advertisement

लाहौल-स्पीति जिले के गोंडला में एक सेंटीमीटर व कल्पा में 0.4 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। भरमौर में पांच मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि नाहन में 4.1 मिलीमीटर, पावंटा साहिब में 3.2 मिमी, राजगढ़ और बंजार में 3-3 मिलीमीटर तथा धौलाकुआं और डलहौजी में 2-2 मिलीमीटर बारिश हुई। जनजातीय क्षेत्रों और ऊंचाई वाले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

कुकुमसेरी में रात का तापमान शून्य से 12.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम है। इसके बाद ताबो में शून्य से 10.9 डिग्री नीचे, केलांग में शून्य से 8.7 डिग्री नीचे, समधो में शून्य से 7 डिग्री नीचे और कल्पा में शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया। अधिकांश पर्यटन स्थलों पर न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु के आसपास रहा।

नारकंडा में रात का तापमान शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे, मनाली में शून्य से 1.1 डिग्री नीचे, कुफरी में शून्य से 0.8 डिग्री नीचे, डलहौजी में 0.6 डिग्री नीचे और शिमला में 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा जिलों के कुछ हिस्सों में शीतलहर जारी रही। मौसम विभाग ने बताया कि शिमला, जुब्बड़हट्टी और बिलासपुर में पाला जमा देखा गया।

सुंदरनगर में घना और मंडी में मध्यम कोहरा छाया रहा। एक से 13 जनवरी तक सर्दियों के मौसम में बारिश की कमी 81 प्रतिशत रही, क्योंकि इस अवधि के दौरान राज्य में 4.8 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि सामान्य बारिश 25.5 मिलीमीटर होती है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHimachal Pradesh NewsHimachal Pradesh WeatherHindi NewsLahaul-Spiti Districtlatest newsmeteorological departmentRain in Himachal PradeshSnowfall in Himachal Pradeshदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज
Show comments