Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हाटी समुदाय का पक्ष कोर्ट में मजबूती से रखेंगे : सुक्खू

मुख्यमंत्री ने श्री रेणुका जी मेले में लिया भाग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू श्री रेणुका जी मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए। -निस
Advertisement

यशपाल कपूर/निस

नाहन, 12 नवंबर

Advertisement

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला सिरमौर के पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता की और इस अवसर पर श्री रेणुका जी विकास बोर्ड द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री परशुराम और माता श्री रेणुका जी के मिलन का प्रतीक यह मेला प्रदेश के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में से एक है। उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने हाटी समुदाय को आरक्षण देने के मुद्दे पर कहा कि सरकार ने सभी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद 12 घंटे के भीतर इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि हाटी समुदाय से जुड़े मामले में सरकार न्यायालय में मजबूती से पैरवी करेगी, और इसके लिए वरिष्ठ कानूनविदों की मदद ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में उद्योगों को पड़ोसी राज्यों के मुकाबले 50 पैसे कम दर पर बिजली दी जा रही है। इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप, विधायक सुखराम चौधरी, और रीना कश्यप ने मेले की शुभकामनाएं दीं। नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने मुख्यमंत्री के ऐतिहासिक निर्णयों का स्वागत किया और कहा कि इससे क्षेत्र को लाभ होगा।

कार्यक्रमों की दी जानकारी

सिरमौर के डीसी और मेला कमेटी के अध्यक्ष सुमित खिमटा ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया और मेले के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने श्री रेणुका जी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Advertisement
×