मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव बल्लह में जलभराव, 51 लोग फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन सफल

हमीरपुर, 1 जुलाई (निस) जिला में पिछले 24 घंटों से लगातार भारी वर्षा का दौर जारी है। इसी दौरान प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में भी मूसलाधार बारिश और कुछ स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं दर्ज की गई हैं। इसका...
Advertisement

हमीरपुर, 1 जुलाई (निस)

जिला में पिछले 24 घंटों से लगातार भारी वर्षा का दौर जारी है। इसी दौरान प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में भी मूसलाधार बारिश और कुछ स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं दर्ज की गई हैं। इसका सीधा असर ब्यास नदी के जलस्तर पर पड़ा है, जो खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। इसके चलते पंडोह बांध से मंगलवार प्रात: 1,64,590 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जलस्तर में अचानक हुई वृद्धि के कारण ग्राम पंचायत खेरी के अंतर्गत गांव बल्लह के निचले क्षेत्रों में जलभराव हो गया। इससे वहां मौजूद 30 प्रवासी मजदूरों और 21 स्थानीय निवासियों सहित कुल 51 लोग फंस गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हमीरपुर ने तुरंत सभी संबंधित विभागों को अलर्ट किया। स्थानीय प्रशासन व पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। मुख्य बचाव दल के रूप में जंगलबेरी स्थित रिजर्व पुलिस बटालियन को तैनात किया गया। साथ ही, एसडीआरएफ कांगड़ा व होम गार्ड्स की टीमें भी राहत कार्य में जुटीं। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है। इसे ध्यान में रखते हुए

Advertisement

जिला प्रशासन सतर्क है और लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हमीरपुर के हेल्पलाइन नंबर 1077 या 01972-221277 पर तुरंत संपर्क करने के लिये कहा जा रहा है।

Advertisement