चमेरा डैम से आज छोड़ा जाएगा पानी, बजेगा हूटर
खड़ामुख स्थित चमेरा-3 बांध से 22 जुलाई की रात्रि 11 से 23 जुलाई को बाद दोपहर 1 बजे तक पानी छोड़ा जाना प्रस्तावित है जो कि बांध के जलाशय में होने वाले अतिरिक्त प्रवाह पर निर्भर होगा। इस संदर्भ में...
Advertisement
खड़ामुख स्थित चमेरा-3 बांध से 22 जुलाई की रात्रि 11 से 23 जुलाई को बाद दोपहर 1 बजे तक पानी छोड़ा जाना प्रस्तावित है जो कि बांध के जलाशय में होने वाले अतिरिक्त प्रवाह पर निर्भर होगा। इस संदर्भ में सोमवार को चमेरा-3 पावर स्टेशन के प्रमुख (विद्युत) राजिल व्यास कुमार ने बताया कि सिल्ट फ्लशिंग के दौरान खड़ा मुख स्थित चमेरा-3 के डैम के दरवाजे खोलकर पानी धीरे-धीरे छोड़ा जाएगा जब तक नदी का फ्री फ्लो न आ जाए। राजिल व्यास ने बताया कि इस दौरान खड़ामुख स्थित चमेरा-3 डैम के निचले स्तर पर रह रहे रिहायशी इलाकों के लोगों की सुरक्षा की दृष्टिगत पानी छोड़ने से पूर्व सायरन/हूटर बजाया जायेगा।
Advertisement
Advertisement
×