मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘सराज में जलशक्ति विभाग को 300 करोड़ का नुकसान’

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि सिराज विधानसभा क्षेत्र में आई भीषण आपदा में जलशक्ति विभाग को ही 300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात...
मुकेश अग्निहोत्री।-फाइल फोटो
Advertisement

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि सिराज विधानसभा क्षेत्र में आई भीषण आपदा में जलशक्ति विभाग को ही 300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं और पेयजल आपूर्ति को अस्थाई तौर पर पूरे क्षेत्र में बहाल कर दिया गया है।हालांकि इसे स्थाई रूप से बहाल करने के लिए बहुत बड़ी रकम की जरूरत है और इसके लिए केंद्र की मदद की दरकार है।

नियम-67 के तहत विपक्ष द्वारा लाए गए स्थगत प्रस्ताव के बीच हस्तक्षेप करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के बाद पानी की स्कीमें ठीक कि जा सके इसके लिए सराज में उन अधिकारियों, कर्मचारियों को लगाया गया जो यहां पर पहले काम कर चुके हैं ताकि स्कीमें जल्द ठीक की जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए गए थे कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जो भी आदेश दें, उन्हें पूरा किया जाए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सिराज में सबसे बड़ी पेयजल परियोजना जोकि 121 करोड़ रुपये की है वह प्रभावित हुई है। इसे ठीक करने के लिए 30 करोड़ रुपये चाहिए। उन्होंने कहा कि इसको लेकर मुख्यमंत्री को भी जानकारी दी गई है। अगर पैसा जारी हो जाता है तो इस योजना को ठीक कर दिया जाएगा, जिससे सिराज में पानी की किल्लत दूर हो जाएगी।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आपदा को देखते हुए सरकार ने बगुलामुखी रोपवे को भी निशुल्क कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि यहां पर 15 हजार लोगों ने सफर किया, उनका सामान भी निशुल्क भेजा गया। उन्होंने कहा कि जहां तक छोटी बसें जा सकती हैं, वहां तक वह भेजी जा रही हैं। इसके अलावा जो बड़ी बसें फंसी हुई हैं उन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कहना गलत है कि आपदा के लिए जयराम ठाकुर जिम्मेदार हैं।

Advertisement