मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

धर्मशाला में पानी का संकट गहराया, कई क्षेत्रों की जलापूर्ति ठप

धर्मशाला और मकलोडगंज में भारी बारिश के चलते पेयजल संकट गहरा गया है। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। कई जल योजनाएं ठप हो गई हैं और...
Advertisement

धर्मशाला और मकलोडगंज में भारी बारिश के चलते पेयजल संकट गहरा गया है। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। कई जल योजनाएं ठप हो गई हैं और पाइपलाइनों को भी नुकसान पहुंचा है। जिला प्रशासन ने बताया कि धर्मशाला के मुख्य शोधन संयंत्र से जुड़ी मुख्य सप्लाई लाइन भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके चलते धर्मशाला और मकलोडगंज सहित आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति शनिवार से ठप पड़ी है। वहीं, उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में जिले में रेड अलर्ट तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है तथा आम जनमानस को सतर्क रहने का आग्रह किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Show comments