ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

30 साल से सड़क का इंतज़ार, लोगों ने दी पंचायत चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

उपमंडल नालागढ़ के अंतर्गत भाटिया पंचायत की उपरली भाटिया गांव की एससी बस्सी के निवासियों का सब्र अब जवाब दे रहा है। पिछले 30 वर्षों से यहाँ के लोग एक पक्की सड़क की मांग को लेकर प्रशासन और सरकार के...
Advertisement

उपमंडल नालागढ़ के अंतर्गत भाटिया पंचायत की उपरली भाटिया गांव की एससी बस्सी के निवासियों का सब्र अब जवाब दे रहा है। पिछले 30 वर्षों से यहाँ के लोग एक पक्की सड़क की मांग को लेकर प्रशासन और सरकार के दरवाजे खटखटा रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज़ अनसुनी रही है। ढाई सौ मीटर की इस सड़क के अभाव में ग्रामीणों का जीवन नारकीय हो गया है, खासकर बरसात के मौसम में, जब कीचड़ और गड्ढों से भरी सड़कें उनकी मुश्किलों को और बढ़ा देती हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने अब चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण नहीं हुआ, तो वे आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

उपरली भाटियां गांव की एससी बस्सी में सड़क की स्थिति इतनी दयनीय है कि यहाँ के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। स्थानीय निवासी यशपाल ने बताया, ‘हमने पंचायत प्रधान से लेकर विधायक तक, सभी को अपनी समस्या बताई। हर चुनाव में बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन बाद में कोई सुनता नहीं।’ यशपाल ने हाल ही में अपने चाचा की मृत्यु का ज़िक्र करते हुए बताया कि खराब सड़क के कारण शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाना कितना मुश्किल था। “बरसात में तो रास्ता गड्ढों से भर जाता है। गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को अस्पताल ले जाना असंभव हो जाता है।”इस क्षेत्र में मंदिर जाने वाले भक्तों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यशपाल के अनुसार, मंदिर का रास्ता इस सड़क से होकर गुजरता है, जो सीधा और नज़दीकी है। लेकिन खराब स्थिति के कारण भक्तों को 4-5 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है।

Advertisement

Advertisement