मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बस में सफर कर विधानसभा उपाध्यक्ष विनय ने जानी लोगों की समस्याएं

नाहन, 28 अप्रैल (निस) हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं श्री रेणुकाजी के विधायक विनय कुमार ने करीब 20 वर्षों बाद अपने गांव से हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस में सफर किया। उन्होंने सोमवार सुबह वीआईपी कल्चर की...
नाहन में बस में सफर करते विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार। -निस
Advertisement

नाहन, 28 अप्रैल (निस)

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं श्री रेणुकाजी के विधायक विनय कुमार ने करीब 20 वर्षों बाद अपने गांव से हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस में सफर किया। उन्होंने सोमवार सुबह वीआईपी कल्चर की परंपरा तोड़ घाटों से नाहन रूट पर आ रही बस में आम आदमी की तरह यात्रा की।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने एचआरटीसी को पेश आ रही दिक्कतों को जाना और यात्रियों से भी बातचीत की। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि एचआरटीसी की बस में सफर से लोगों के मनोबल को बढ़ावा मिलता है तो वहीं आपसी मेलजोल भी बढ़ता है, जो बड़ी बड़ी गाड़ियों में घूमने में नहीं है।

इससे पहले विनय कुमार अपने गांव बाग में स्टॉपेज पर पहुंचे, जहां उन्होंने बस का इंतजार किया और फिर यात्रियों की भीड़ के बीच करीब 9 किलोमीटर सफर कर प्रेम भवन खेगुआ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्कूली और कॉलेज के छात्रों से बातचीत की और उनकी दिक्कतें जानीं।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने सफर के दौरान एचआरटीसी के चालक से भी बातचीत की और निगम को पेश आ रही चुनौतियों को भी समझा। उन्होंने एचआरटीसी को कलपुर्जों और रिपेयर के मामले में आ रही कई दिक्कतों को भी जाना।

Advertisement
Show comments