ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विमल नेगी की मौत मामला : सीबीआई जांच के खिलाफ एसपी ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

शिमला, 30 मई (हप्र) पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत की जांच सीबीआई को सौंपने के हाईकोर्ट के फैसले को शिमला के एसपी संजीव गांधी ने चुनौती दी है। उन्होंने एकल पीठ के फैसले के विरुद्ध हाईकोर्ट में...
विमल नेगी।
Advertisement

शिमला, 30 मई (हप्र)

पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत की जांच सीबीआई को सौंपने के हाईकोर्ट के फैसले को शिमला के एसपी संजीव गांधी ने चुनौती दी है। उन्होंने एकल पीठ के फैसले के विरुद्ध हाईकोर्ट में अपील दायर की, जिसे तकनीकी खामियों के कारण फिलहाल वापस लेना पड़ा। रजिस्ट्री के अनुसार अपील महाधिवक्ता के माध्यम से दायर नहीं की गई, विधि विभाग की राय संबंधी पैरा भी अनुपस्थित था और कुछ दस्तावेज पढ़ने योग्य नहीं थे।

Advertisement

अब ये खामियां दूर कर दोबारा अपील दायर की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने हाल ही में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्पष्ट किया था कि राज्य सरकार इस फैसले के खिलाफ अपील नहीं करेगी।

Advertisement