ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हिमाचल हाईकोर्ट पहुंचा विमल नेगी मौत मामला

पत्नी किरण नेगी ने निष्पक्ष जांच के लिए याचिका दायर की
dainik logo
Advertisement
शिमला, 21 अप्रैल (हप्र)

चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत का मामला हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट पहुंच गया है। मामले की की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी ने सीबीआई से इस मामले की जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की है। प्रार्थी ने अभी तक की एसआईटी जांच से असंतुष्ट होते हुए हाईकोर्ट से मांग की है कि उनके पति की मौत से जुड़े मामले की निष्पक्षता से जांच सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई को जांच सौंपने के आदेश जारी किये जाएं। प्रार्थी ने एसआईटी अथवा प्रदेश पुलिस द्वारा विमल नेगी की मौत को बिना जांच आत्महत्या का मामला ठहराने पर अपनी आपत्ति दर्ज की है। उल्लेखनीय है कि चीफ इंजीनियर विमल नेगी 10 मार्च से लापता थे। 18 मार्च को उनका शव बिलासपुर स्थित गोविंद सागर झील में मिला था। नेगी के लापता होने के बाद उनकी पत्नी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पावर कॉरपोरेशन के एमडी हरिकेश मीणा, निदेशक देसराज समेत अन्य उच्च अधिकारियों पर उनके पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। नेगी की पत्नी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए न्यू शिमला पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी में आरोपी बनाए गए पूर्व निदेशक देस राज व एमडी हरिकेश मीणा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

Advertisement

 

Advertisement