ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Vimal Negi Death Case : जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के नाम होंगे एफआईआर में शामिल

Vimal Negi Death Case : जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के नाम होंगे एफआईआर में शामिल
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/शिमला, 22 मार्च

Vimal Negi Death Case : उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि विमल नेगी मौत मामले में जिन भी अधिकारियों के नाम जांच में आएंगे, वह सभी एफआईआर में नामजद किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार के एक अधिकारी की जान गई है।

Advertisement

ऐसे में वह आश्वासन दिलवाना चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। मामले की जांच में जो भी बातें सामने आएगी, सरकार उसमें उसी हिसाब से कदम उठाती जाएगी। अग्निहोत्री ने कहा कि विमल नेगी मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर ही एफआईआर दर्ज की गई है। ऐसे में अब जांच में जो भी नाम सामने आएंगे वह सभी नामजद होते जाएंगे।

इससे पहले जीरो आवर में विधायक रणधीर शर्मा ने विमल नेगी मौत मामले में हुई एफआईआर पर सवाल उठाते हुए कहा कि एफआईआर में केवल एक ही अधिकारी का नाम शामिल है, जबकि दूसरे अधिकारी का नाम नहीं लिखा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में परिजन और विपक्ष सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रहा है। ऐसे में सरकार इन सभी विषयों पर क्या कार्रवाई कर रही है।

राजस्व मंत्री ने इसी मुद्दे पर कहा कि विधायक ने जो वक्तव्य दिया है वह प्वाइंट ऑफ आर्डर के तहत नहीं है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सूचना लिखता है उसी हिसाब से एफआईआर लिखी जाती है। अगर किसी को जोड़ना या डिलीट करना है तो 161 के बयान में होता है। उन्होंने कहा कि जो बयान पुलिस को परिजनों की ओर से दिया गया था उसी हिसाब से पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने कहा कि एक भी शब्द ऊपर या नीचे नहीं किया गया है और विपक्ष बेवजह मामले की सनसनी फैला रहा है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDeputy Chief Minister Mukesh Agnihotrihimachal newsHimachal Pardesh newsHindi Newslatest newsVimal NegiVimal Negi Deathvimal negi death caseदैनिक ट्रिब्यून न्यूजविमल नेगी मौत मामलाहिंदी समाचार