ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विमल नेगी मौत मामला : आरोपी अधिकारी की तैनाती पर भड़कीं किरण नेगी

हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर दिवंगत विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी ने जमानत पर चल रहे निलंबित अधिकारी देशराज को बिजली बोर्ड में दोबारा तैनात किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने सरकार के इस फैसले...
Advertisement

हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर दिवंगत विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी ने जमानत पर चल रहे निलंबित अधिकारी देशराज को बिजली बोर्ड में दोबारा तैनात किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने सरकार के इस फैसले को निंदनीय करार दिया और आरोप लगाया कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे सरकार आरोपियों को संरक्षण दे रही है। किरण नेगी ने शिमला में कहा कि जिन अधिकारियों पर विमल नेगी की मौत में शामिल होने के आरोप लगे हैं और जिनकी भूमिका की वजह से उनके पति की जान गई, उन्हें दोबारा पोस्टिंग देना सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि सरकार क्या संदेश देना चाहती है? जांच अभी जारी है और ऐसे में भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे अधिकारियों को पोस्टिंग देना न्याय की प्रक्रिया पर असर डाल सकता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के व्यवहार से नहीं लगता कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।

Advertisement
Advertisement