मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शराब ठेके के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन, महिलाओं ने भी भरी हुंकार

बीबीएन, 30 मई (निस) दभोटा गांव में शराब ठेके के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध लगातार 12वें दिन भी जारी रहा। गांव के प्रवेश द्वार पर टेंट लगाकर महिलाएं और युवा दिन-रात धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि शराब...
Advertisement

बीबीएन, 30 मई (निस)

दभोटा गांव में शराब ठेके के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध लगातार 12वें दिन भी जारी रहा। गांव के प्रवेश द्वार पर टेंट लगाकर महिलाएं और युवा दिन-रात धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि शराब ठेका गांव के युवाओं के भविष्य के लिए खतरा है। विरोध में महिलाएं खासतौर पर आगे हैं, जो गांव को नशे से मुक्त देखना चाहती हैं। गांव के गुरमीत सिंह ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने उनसे धोखे से दुकान के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए, यह कहकर कि कुछ सामान रखा जाएगा, जबकि बाद में शराब ठेका खोल दिया गया। ग्रामीणों ने एक्साइज कमिश्नर विनोद डोगरा से मुलाकात कर ठेका तुरंत हटाने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा। कमिश्नर ने बताया कि फिलहाल ठेका बंद है और जल्द दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments