ग्रामीणों ने खोली देवथान-ठारवा सड़क
निकटवर्ती विकास खंड निरमंड के चायल वार्ड के ज़िला परिषद सदस्य पूर्ण ठाकुर ने करीब एक सप्ताह से बंद पड़ी देवथान-ठारवा सड़क को ग्रामीणों के साथ मिलकर तीन घंटों की अथक प्रयासों से खोलकर इसे यातायात के लिए बहाल कर...
रामपुर बुशहर में देवथान-ठारवा सड़क मार्ग खोलने में जुटे ज़िला परिषद सदस्य पूर्ण ठाकुर व ग्रामीण। -निस
Advertisement
निकटवर्ती विकास खंड निरमंड के चायल वार्ड के ज़िला परिषद सदस्य पूर्ण ठाकुर ने करीब एक सप्ताह से बंद पड़ी देवथान-ठारवा सड़क को ग्रामीणों के साथ मिलकर तीन घंटों की अथक प्रयासों से खोलकर इसे यातायात के लिए बहाल कर दिया। उनके प्रयासों से इस मार्ग पर फंसी सेब की करीब चार हज़ार पेटियों को खराब होने से पहले ही फल मंडियों तक पहुंचाया जा सका।
ज़िला परिषद सदस्य पूर्ण ठाकुर ने बताया कि इस सड़क को खोलने को लेकर क्षेत्रवासी पिछले सात दिनों से लोक निर्माण विभाग की राह देख रहे थे तथा जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने क्षेत्रवासियों से स्वयं एकजुट होकर इस सड़क को खोलने का आह्वान किया, जिसके फलस्वरूप ग्रामीणों ने इकट्ठे हो कर तीन घंटों की कड़ी मेहनत के बाद इस सड़क पर आई बड़ी बड़ी चट्टानों को हटाकर इस सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया।
Advertisement
Advertisement