मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पानी को तरसे पंचायत भटोली कलां के 4 गांवों के ग्रामीण, एक्सियन कार्यालय का किया घेराव

बीबीएन, 1 अप्रैल (निस) बद्दी ग्राम पंचायत के भटोली कलां के तहत 4 गांवों के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर एक्सियन कार्यालय बद्दी का घेराव किया व विभाग को चेतावनी दी कि अगर जल्द पानी की समस्या का...
Advertisement

बीबीएन, 1 अप्रैल (निस)

बद्दी ग्राम पंचायत के भटोली कलां के तहत 4 गांवों के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर एक्सियन कार्यालय बद्दी का घेराव किया व विभाग को चेतावनी दी कि अगर जल्द पानी की समस्या का हल नहीं हुआ तो ग्रामीण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे। स्थानीय ग्रामीणों हिमाचल प्रदेश इंटक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम ठाकुर, मोहन ठाकुर, विजय, मनजीत, बुधराम, ताराचंद, चमन ठाकुर, पृथ्वी ठाकुर, रफीक मोहम्मद, रूपलाल, तेजो देवी सीमा देवी आदि का कहना है कि पिछले लगभग 10 दिन से ग्रामीण पानी की समस्या से दो-चार हो रहे हैं। विभाग को बार-बार शिकायत करने के बावजूद उनकी समस्या का हल नहीं हो रहा था। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाना चाहा परंतु गुस्साए ग्रामीण बीबीएनआईए कार्यालय झाड़माजरी पहुंच गए जहां विधायक विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

Advertisement

एस.डी.एम. बद्दी विवेक महाजन ने ग्रामीणों से कहा कि जल्द ही उनकी समस्या का हाल होगा। वहीं विधायक रामकुमार चौधरी ने भी ग्रामीणों से कहा कि उनकी समस्या का जल्द हल हो जाएगा। इस पर ग्रामीण वापस अपने घरों को चले गए।

Advertisement
Show comments