विक्रमादित्य ने किया जिला चंबा में क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण
जिला चंबा में 23 से 26 अगस्त तक हुई भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों के निरीक्षण के लिए लोक मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जिला चंबा का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने पठानकोट चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य विभिन्न संपर्क सड़कों का निरीक्षण भी किया तथा क्षतिग्रस्त स्थलों पर विभागीय अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए। अपने दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हाल ही में 23 से 26 अगस्त तक पूरे प्रदेश हुई भारी वर्षा के कारण राज्य में भारी क्षति हुई है तथा जिला चंबा भी इसे अछूता नहीं है। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि न्यूनतम समय में सड़क मार्गों की बहाली सरकार की उच्च प्राथमिकता है ताकि आपदा प्रभावित क्षेत्रों मे यातायात सुविधा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पठानकोट चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग को विभिन्न स्थानों पर हुई क्षति का विस्तृत निरीक्षण किया गया तथा इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिला के एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग को हुए भारी नुकसान के संबंध में विभागीय अधिकारियों को एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।