झाकड़ी हाइड्रो स्टेशन में गूंजा विजयादशमी का उत्सव, रावण दहन से नवरात्रि महोत्सव संपन्न
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन (एनजेएचपीएस) परिसर में नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव रावण दहन के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। एनजेएचपीएस झाकड़ी सांस्कृतिक समिति ने मां भगवती की प्रतिमा स्थापना से महोत्सव का शुभारंभ किया था। इन नौ दिनों के...
Advertisement
Advertisement
उत्सव में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, पंडाल दर्शन और धार्मिक आयोजन शामिल रहे। परियोजना प्रमुख राजीव कपूर ने मां भगवती के चरणों में नमन कर निगम की प्रगति व समृद्धि की प्रार्थना की।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख राजीव कपूर ने आयोजन समिति और कर्मियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भगवान राम के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करना ही असली विजयादशमी है। साथ ही, उन्होंने कलाकारों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि रामलीला मंचन ने दर्शकों को उस युग का सजीव अनुभव कराया।
Advertisement