Vigilance Walkathon रामपुर जल विद्युत स्टेशन में गूंजा एकता का संदेश
Vigilance Walkathon रामपुर जल विद्युत स्टेशन, बायल में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि एकता और ईमानदारी ही मजबूत राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं।
कार्यक्रम के तहत सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 की थीम ‘सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी’ के अंतर्गत वॉकथॉन का आयोजन किया गया। विकास मारवाह ने हरी झंडी दिखाकर वॉकथॉन को रवाना किया। इस आयोजन में वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए।
अपने संबोधन में विकास मारवाह ने कहा कि सतर्कता केवल एक सप्ताह की औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवन का अभिन्न हिस्सा होनी चाहिए। उन्होंने सभी से अपने कार्य में पारदर्शिता, ईमानदारी और जिम्मेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आग्रह किया। यह आयोजन एसजेवीएन परिवार की भ्रष्टाचार-मुक्त समाज के निर्माण और नैतिक मूल्यों की स्थापना के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।
कैप्शन:
रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए परियोजना प्रमुख विकास मारवाह। -हप्र
