विद्यार्थी परिषद, नालागढ़ ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि
बीबीएन (निस) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नालागढ़ इकाई द्वारा आज पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर परिषद के कार्यकर्ताओं, छात्रों एवं अध्यापकों ने एकत्रित होकर शहीदों के बलिदान को...
भारतीय विद्यार्थी परिषद, नालागढ़ इकाई पुलवामा हमले में शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए।-निस
Advertisement
बीबीएन (निस)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नालागढ़ इकाई द्वारा आज पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर परिषद के कार्यकर्ताओं, छात्रों एवं अध्यापकों ने एकत्रित होकर शहीदों के बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रद्धांजलि सभा से हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी स्मृति को नमन किया। लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर अभाविप के सौम्या भंडारी ने कहा कि पुलवामा हमले में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनकी शहादत से प्रेरणा लेते हुए हमें राष्ट्रसेवा एवं समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

