मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Vidhansabha : क्या होती है विधानसभा, कैसे होती है इसकी कार्यवाही? स्टूडेंट्स ने जानी बारीकियां

शिमला और सोलन के छात्रों ने देखी विधानसभा कार्यवाही
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/शिमला, 21 मार्च

Vidhansabha : विधानसभा में चल रहे बजट सत्र की कार्यवाही देखने आए विशप कॉटन स्कूल शिमला तथा दयानन्द आदर्श विद्यालय सोलन के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सदन की कार्यवाही देखी। सदन की कर्यवाही देखने से पहले छात्रों ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से कौंसिल चैम्बर के बाहर मुलाकात की।

Advertisement

इस अवसर पर छात्रों ने विधानसभा अध्यक्ष से होने वाली कार्यवाही तथा विधान सभा की भूमिकाए गठन तथा स्पीकर पद के महत्व पर प्रकाश डालने का आग्रह किया। जिसका विधानसभा अध्यक्ष ने सलिसिलेवार उत्तर देते हुए कहा कि विधानसभा एक राज्य का कानून बनाने वाला सदन है, जैसे हमारे स्कूल में अलग-अलग कक्षाएं होती है, वैसे ही राज्य में अलग-अलग क्षेत्र होते हैं और हर क्षेत्र से एक नेता चुना जाता है। जिसे विधायक कहते हैं। ये विधायक मिलकर विधानसभा बनाते हैं। विधानसभा का मुख्य काम राज्य के लोगों के लिए कानून बनाना है। जैसे स्कूल में नियम होते हैं, वैसे ही राज्य को चलाने के लिए कानून जरूरी होते हैं।

पठानिया ने कहा कि जिस राजनीतिक दल के सबसे ज्यादा विधायक जीतते हैं, वह दल मिलकर सरकार बनाता है। सरकार का मुखिया मुख्यमंत्री कहलाता है। विधानसभा में विधायक सरकार से लोगों की समस्याओं के बारे में सवाल पूछते हैं और सरकार को उसका जवाब देना होता है। सरकार हर साल बताती है कि वह लोगों के लिए क्या-क्या काम करेगी और उसके लिए कितना पैसा खर्च होगा। इसे बजट कहते हैं और विधान सभा इसे पास करती है।

उन्होने कहा कि विधानसभा में एक स्पीकर होता है जो सदन की कार्यवाही को नियंत्रित करता है जैसे स्कूल में प्रिंसिपल असेंबली को चलाते हैं। इसके अतिरिक्त जो दल सरकार नहीं बनाते वे विपक्ष कहलाते हैं। विपक्ष का काम सरकार के कामों पर नजर रखना और लोगों की आवाज उठाना होता है। विधानसभा में किसी भी मुद्दे पर खूब वहस होती है जिसमें विधायक अपनी-अपनी राय रखते हैं। जब कोई कानून बनाना होता है तो विधायक उस पर वोट करते हैं। जिस तरफ ज्यादा वोट होते हैं वह कानून बन जाता है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHimachal assembly proceedingsHimachal Pradesh AssemblyHimachal Pradesh NewsHindi Newslatest newsVidhansabhaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments